रायपुर कलेक्ट्रेट के बाहर उमड़ी भीड़, ट्रेन में जगह मिलने की उम्मीद लेकर पहुंचे लोग
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : रायपुर कलेक्ट्रेट में भारी संख्या में मजदूरों के साथ अन्य लोगों की भीड़ एकत्र होने से अफरा तफरी मच गई। मजदूरों के लिए चलाई जा रही ट्रेन में जगह की उम्मीद को लेकर कलेक्ट्रेट में लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई थी। कलेक्ट्रेट में लोगों की बढ़ती भीड़ देख पुलिस ने लोगों को वहां से वापस भेजा।मजदूरों के लिए चलाई जा रही ट्रेन में जगह मिलने की उम्मीद को लेकर लोग भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। तेलंगाना, झारखंड और महाराष्ट्र से मजदूरों की वापसी के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। ऐसे में यहां फंसे मजदूर भी अपने गृह ग्राम रवाना होने के लिए ट्रेन में जगह की उम्मीद लेकर सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।