पंकज चोपड़ा के मार्गदर्शन में ” ADHR ” ने छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार को दिया 1000 राहत पैकेट  -एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स की तरफ से

 

   

रिपोर्ट मनप्रीत सिंग

रायपुर  छत्तीसगढ़   विशेष : कर्फ्यू के पहले ही 21 मार्च से दिहाड़ी मजदूरों एवं जरूरतमंद परिवारो को सुखा राशन बाँट रहे प्रदेश की समाज सेवी संस्था  ” एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ” ने 01 मई को फिर प्रशासन के आग्रह पर 1000 परिवारो के लिए राहत पैकेट दिया।

प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी (सांस्कृतिक/साहित्य प्रकोष्ठ) के आग्रह पर  छत्तीसगढ़ प्रदेश के  मार्कदारसनक कलाकार के लिए* संस्था ने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष  प्रशांत ठाकर को प्रशासन के माध्यम से “1000 परिवारो का राहत पैकेट “आज इंडोर स्टेडियम में सौपा। इस दौरान संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास पटवा, अतुल अग्रवाल, शिल्पा नाहर, अजय राठौड़ एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस राहत पैकेट में 1 परिवार के लिए लगभग 10-12 दिनों का राशन दिया गया है।

प्रशासन एवं अन्य संस्थाओं के निवेदन पर हमेशा संस्था ने जरुरतमंदो तक काम से कम समय मे राहत पैकेट उपलब्ध करती आ रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में 6 जिलों में अब तक संस्था ने 9500 + जरूरतमंद परिवारो को सुखा राशन दिया है।

संस्था के इस काम मे प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा के साथ साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास पटवा, इंदर जग्गी, पंकज कुकरेजा, अतुल अग्रवाल, आशीष जैन, शिल्पा नाहर, प्रवीण जैन, विवेक साहू, नरेंद्र गोस्वामी, प्रशांत साहू, हरदीप कौर, सुषमा समंतरॉय, नीतू श्रीवास्तव, नीलेश बाफना, गौरव तातेड़, दिनेश सिंह, ओ पी टंडन, मनोज राजपूत सहित कई कार्यकर्ता पूरी कर्मठता के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *