शराब दुकान खुलने के 4 घंटे पहले बेवडो की लगी लाइन, पहला पैग अंदर जाते ही कोरोना पर चर्चा शुर
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों का सब्र आखिरकार खत्म हो गया। सोमवार से प्रदेश में शराब की दुकानों liquor store को दोबरा शुरू कर दिया गया है। करीब 45 दिनों से शराब के बिना बेचैन रहे मदिरा प्रेमियों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उनके दिलों को चैन आ गया। सोमवार को दुकान liquor store सुबह 9 बजे खुलनी थी, लेकिन शराबियों की लंबी लाइन सुबह 5 बजे से ही लगनी लग गई, ताकि धूप से भी बचे और फटाफट शराब मिलते ही उसका आनंद लिया जा सके दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग पालन हो सके, इसके लिए पुलिस व्यवस्था लगाई गई है। शराबियों को दो मीटर दूर खड़े करके शराब खरीदी का मौका दिया जा रहा है। सडक़ जाम नहीं हो और व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए भी सडक़ पर बैरीकेट लगाए गए हैं।
liquor store : सोशल डिस्टेंस
लॉकडाउन अवधि में जिस वक्त प्रदेश में शराब पर पाबंदी लगाई गई थी, तब तक शराब की अवैध बिक्री पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। अब शराब की दुकानें liquor store खुल गई हैं तो लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराना इसके लिए मुसीबत बन गया है। शराब के नशे में चुर पहले ही शराबियों के साथ बहस भी हुई है, साथ ही कुछ शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंस का बिल्कुल भी पालन नहीं कराया गया।