आलोचना के बीच , दारू दुकानों का समय घटाना पड़ा
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : छत्तीसगढ में कल से शराब दुकानें खुलने के बाद उसके समय को लेकर जिस तरह जमकर आलोचनाओं का दौर चला शासन को अपना फैसला बदलते हुए टाइमिंग को घटाना पड़ा। शराब दुकानें शाम 7 बजे की जगह 4 बजे बंद होंगी।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद सभी राज्यों में 4 मई से शराब दुकानें खुल चुकी हैं। छत्तीसगढ़ में सुबह 8 से शाम 7 बजे तक शराब दुकानों का टाइम फिक्स किया गया था, जिसकी जमकर आलोचना हो रही है। व्यापारिक संगठनों व आम जनता के बीच से लगातार यह आवाज उठ रही थी कि जब रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं के खरीदने का समय दोपहर 2 या 3 बजे निर्धारित है तो शराब दुकानों के लिए शाम 7 बजे तक की उदारता भरी छूट क्यों। बहरहाल काफी सोच विचार के बाद शासन ने शराब दुकानों का समय घटाकर शाम 4 बजे कर दिया है।