
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :
अपने पत्नी और अपनी बच्ची को छुड़ाने के किये पति ने पुलिस में की शिकायत पुलिस कार्यवाही करने से की इनकार, पति ने लगाई दुर्ग सांसद से गुहार पत्नी और बच्ची को छुड़ाने को लेकर। मामला दुर्ग के थाना उतई बंजारी पारा वार्ड नंबर 9 की निवासी है योगेश्वरी गोस्वामी पति मोहन गोस्वामी उम्र 30 वर्ष और उसकी लड़की कुमारी रेशमी गोस्वामी उम्र 11 वर्ष दिनांक 9 मार्च 2020 से घर से बताए बगैर बताए लापता हो गए हैं थाना उसने इसकी शिकायत करने पर कोई कार्रवाई आज तक नहीं हुई
योगेश्वरी के पति के पास ग्वालियर से किसी अभय सिंह का फोन आता है और उसकी पत्नी को अपने पास रखने का बात बताकर जोगेश्वरी के खाते में पैसा मंगवाया है योगेश्वरी के पति का नाम मोहन गोस्वामी हैं 2 माह से योगेश्वरी और उसकी पुत्री का पता नहीं चल रहा है मोहन और उसके परिवार वाले लगातार उतई थाना के चक्कर लगा रहे हैं आज सांसद हेल्पलाइन में फोन करने पर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई करने के लिए कहा गया।