शायद ही आपने देखी होगी शराब के लिए ऐसी दिवानगी, बर्फबारी और बारिश के बीच छाता लेकर लाइन पर खड़े रहे लोग
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : नैनीताल , कोरोना संक्रमितों की संख्या भारत में तेजी से बढ़ रहा है, हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में कल से 17 मई तक लॉक डाउन कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर सरकार ने लॉक डाउन 3.0 में जरूरी सहित गैर जरूरी सेवाओं को भी छूट दी है। इसमें शराब की दुकानें भी शामिल हैं। शराब दुकानों के खुलते ही शराब प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। वहीं, आज भी उत्तराखंड के एक शराब दुकान का अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल उत्तराखंड के नैनीतला में आज मौसम का मिजाज थोड़ा नर्म रहा, यहां कई इलाकों में बर्फ बारी हो रही है। ऐसे हालात में भी शराब प्रेमी नहीं रूके और वे बर्फबारी और बारिश के बीच शराब दुकान के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहे। सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शराब दुकान के बाहर छाता लेकर और रेनकोट पहनकर शराब दुकान के सामने लाइन लगाकर खड़े हुए हैं। लेकिन देखने वाली बात सबसे अहम बात ये है कि कल जहां पूरे देश में शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई, लेकिन यहां सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया गया।