छत्तीसगढ़ में महज 11 घंटे में बेवडो ने 35 करोड़ रुपये की शराब गटक ली
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : प्रदेश में कई जगहों पर शराब दुकान खुलने को लेकर इस बीच महिलाओं ने शराब दुकानों के सामने प्रदर्शन कियाः कुछ जगह शराब खरीदने खड़े लोगों को भगाए जाने की भी खबर मिली,इसके वावजूद छत्तीसगढ़ में महज 11 घंटे में 35 करोड़ की शराब बिकना सबको हैरत में डाल दिया। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के आंकड़े ने सबको चौका दिया, आप को बतादें लॉकडाउन के बाद खुली शराब दुकानों में भारी भीड़ के बाद राज्य सरकार ने कई शराब दुकानों को बंद कर दिया है।
हालांकि बुधवार को दुकानें खुल गई । लेकिन राज्य सरकार ने शराब बिक्री का समय घटा दिया है। पहले सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक शराब बिक्री की जा रही थी। अब राज्य में शाम 4 बजे तक ही शराब की बिक्री हो पाएगी।वही आबकारी विभाग के आंकड़े राज्य में 11 घंटे में लोगों ने 35 करोड़ रुपये की शराब खरीदी,