शराब की होम डिलीवरी करेगा जोमैटो

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ विशेष : alt संभव है कि आने वाले कुछ दिनों में आप जोमैटो के जरिए शराब ऑर्डर कर पाएंगे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, शराब की जबर्दस्त डिमांड और ऑर्डर फूड डिमांड में आई गिरावट को देखते हुए जोमैटो आपके घर तक शराब पहुंचाएगी। लॉकडाउन में गैर जरूरी सामानों की डिलिवरी पर रोक के बाद पिछले दिनों जोमैटो ने ग्रॉसरी की डिलिवरी शुरू कर दी थी। एक खबर में बताया गया है कि कंपनी ने इसके लिए इंटरनेशनल स्पिरिट्स ऐंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया को प्रस्ताव दिया है। लॉकडाउन की वजह से कंपनी का फूड डिलिवरी कारोबार काफी गिर गया है, इसलिए वह इस नए कारोबार में उतरकर अपना अस्तित्व बचाए रखना चाहती है.गौरतलब है कि हाल में जोमैटो ने ग्रॉसरी की डिलिवरी भी शुरू की है। 25 मार्च को जब पहली बार लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, उसी दिन से शराब की दुकानें बंद थीं। 4 मई को करीब 40 दिन बाद तीसरे चरण के लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोलने की छूट दी गईं। नतीजा यह हुआ कि दुकान के बाहर कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। सरकार ने मौके का फायदा उठाया और कई राज्यों ने शराब पर भारी भरकम कोरोना स्पेशल टैक्स लगाया।मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि शराब की होम डिलीवरी कोरोना वायरस को दूर रखने का सही तरीका हो सकता है। बता दें देश के अलग-अलग राज्यों में शराब के सेवन की कानूनी उम्र 18 से 25 साल की है। जोमैटो ने कहा कि वो उन्हीं एरिया को टार्गेट करेगी जहां कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद कम है। इस बीच कुछ राज्यों में सरकार गुरुवार यानी आज से शराब की होम डिलीवरी कराने जा रही है। हालांकि, इस दौरान राज्य में शराब की दुकानें भी खुली रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *