छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2 मरीज हुए स्वस्थ, रायपुर AIIMS का नर्सिंग ऑफिसर भी है शामिल
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : जहां देश में एक ओर कोरोना पीड़ितो की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है और वहीं दूसरी ओर थोड़ी सुकून देने वाली खबर रायपुर एम्स (AIIMS) से आ रही है।
छत्तीसगढ़ के 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज जिनका इलाज एम्स में चल रहा था उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसमें एक एम्स के नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल है। वे पूरी तरह से स्वस्थ बताये जा रहे है और इन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने की तैयारी है। एम्स (AIIMS) प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार ठीक हुये मरीज में एक सूरजपुर और रायपुर एम्स के नर्सिंग ऑफिसर शामिल है। दोनों संक्रमितों के रिकवर किए जाने के बाद अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हो गई है। वहीं, रिकवर किए गए मरीजों की संख्या 38 हो गई है। जबकि प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 59 हैं।