कोल कारोबारी के 8 ठिकानों पर जीएसटी और खनिज विभाग का छापा
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : छत्तीसगढ़ में खनिज विभाग व स्टेट त्रस्ञ्ज ने बड़ी कार्रवाई की है। खनिज विभाग व स्टेट त्रस्ञ्ज ने कोल करोबारी के 8 ठिकानों पर छापा मारा है।
कार्रवाई में करीब 50 अफ सरों की टीम शामिल है। कोयला खरीदी व ढ्ढञ्जष्ट लिए जाने में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद ये छापामार कार्रवाई की गई है।
खनिज विभाग व स्टेट त्रस्ञ्ज ने रायपुर, बिलासपुर, खरसिया और कोरबा में कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोल खरीदी बिक्री के अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। छापे के बाद मची हडक़ंप
खनिज विभाग और जीएसटी विभाग के छापे के बाद हडक़ंप मच गई इसकी गूंज राजधानी रायपुर में भी दिखाई दे बताया जाता है कि उक्त व्यापारी लंबे समय से जीएसटी की चोरी कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहा था।