11 मई को शाम 19 पानी टंकियों से प्रभावित होगी पानी सप्लाई, अन्य से सामान्य

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : 150 एमएलडी इन्टेकवेल में स्थापित पुराने पंप को निकालकर नया लगाने और डिलीवरी पाइप और वाल्व की फिटिंग का कार्य किया जाएगा। इस कारण 11 मई को सुबह की नियमित जल आपूर्ति के बाद 4 घंटे शटडाउन किया जाएगा। कार्य के कारण 19 पानी टंकियों से जलापूर्ति प्रभावित होगी। महापौर एजाज ढेबर और जल कार्य विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि भाटागांव, चंगाेराभाटा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाटा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवन्ति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू और दलदल सिवनी ओवर हेड टैंक में 11 मई को शाम की जल आपूर्ति इन 19 जलागारों से सम्बंधित वार्डों के एरिया में आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। इनके अतिरिक्त शहर के अन्य जलागारों और पॉवर पंपों से जलप्रदाय यथावत रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds