महामारी के बीच डोनाल्ड ट्रम्प का नया दावा, कहा- वैक्सीन के बिना ही चला जाएगा कोरोना

रिपोर्ट मनप्रीत सिंग

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : 

वॉशिंगटन. डोनाल्ड ट्रम्प :

       दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका 

कोरोना वायरस (Covid-19)

       महामारी की चपेट में है. देश में दो महीने में कोरोना से 78 हजार लोगों की मौत हो गई है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि कोरोना वायरस बिना वैक्सीन के ही खत्म हो जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका महानता की तरफ बढ़ रहा है. ये बात राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अपनी पार्टी रिपब्लिकन के सांसदों से बातचीत के दौरान कही. ट्रंप ने कहा, “कोरोना बिना वैक्सीन के ही चला जाएगा. फिर दोबारा नहीं आएगा. इससे पहले भी दुनिया में ऐसे वायरस और फ्लू आए, उनकी वैक्सीन नहीं मिली और फिर गायब हो गए. वो दोबारा नहीं आए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *