सरकारी शराब दुकान में मिली सेल्समेन को लूट की छूट – ग्राहकों से की जा रही मनमानी वसूली
रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : मदिरा प्रेमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में शराब दुकानों में अवैध वसूली का एक तरफ विरोध हो रहा है । कोरोना लॉकडाउन के बीच शराब दुकान खुलने पर दुकानों एक तरफ जहां मदिरा प्रेमियों की भारी भीड़ नज़र आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ शराब प्रेमियों के जेब में खुलेआम डाका डाला जा रहा है। दरअसल शराब दुकानों में सरकारी दुकानों के सेल्समैन ग्राहकों से अवैध वसूली करते नजर आ रहे हैं। मदिरा प्रेमियों और सामाजिक कार्यकर्ता शराब दुकानों में अवैध वसूली का विरोध कर रहे हैं। दरअसल बिलासपुर शहर की शराब दुकानों में मदिरा की रेट लिस्ट नहीं लगी हुई है, इसका भरपूर फायदा सरकारी दुकान के सेल्समैन जमकर उठा रहें है। एक तो शराब के दामों में बेहिसाब वसूली और वहीं चिल्हर नहीं होने के नाम पर भी बट्टा काटा जा रहा है। ये सब बातें रायपुर में भी देेखने को मिलती है