श्रमिक स्पेशल ट्रेन : 1800 मजदूरों को लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचेगी 2 ट्रेनें, मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद किया जायेगा क्वारेंटाइन

Read Time:2 Minute, 27 Second

 

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ़  विशेष : श्रमिक स्पेशल ट्रेन , 1800 मजदूरों को लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचेगी 2 ट्रेनें, मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद किया जायेगा क्वारेंटाइन बिलासपुर के 92 और अतिरिक्त जिलों को मिलाकर लगभग 600 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन आएगी।  सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की कोशिशें तेज कर दी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से आज सुबह 11 बजे दो श्रमिकों की स्पेशल ट्रेन बिलासपुर पहुंचेगी। लॉकडाउन में फंसे दूसरे राज्यों में प्रवासी व विद्यार्थियों समेत अन्य श्रमिक की दूसरी स्पेशल ट्रेन आज छत्तीसगढ़ पहुंचेगी। बिलासपुर के 92 और अतिरिक्त जिलों को मिलाकर लगभग 600 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन आएगी। इस संबंध में बिलासपुर जोनल स्टेशन में व्यापक व्यवस्था की गई है। यह ट्रेन हैदराबाद के लिंगमपल्ली से बल्लारशाह, गोंदिया, दुर्ग व रायपुर होते हुए बिलासपुर पहुचेंगी। इसी तरह अहमदाबाद के साबरमती से सीधे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में लगभग 1,212 मजदूर व प्रवासी पहुंचेगे। इन सभी मजदूरों के लगेज व हैड को उतरते ही सेनिटाइजर तथा फेस मास्क दिया जाएगा। इसी तरह सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण व मेडिकल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही क्वारेंटाइन सेंटर केंद्र भेजा जाएगा। जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन ने स्टेशन मंट व्यापक व्यवस्था की है। वहीं आरपीएफ और पुलिस फोर्स ने स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %