रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : दवा दुकान की आड़ में पौने दो करोड़ से अधिक की प्रतिबंधित नशीली दवा सप्लाई करने वाले तिरुपति फार्मा के संचालक राजेश अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मौदहापारा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कुछ दिन पहले फरार दवा दुकानदार अजय चौहान ने पुलिस के समक्ष राजेश अग्रवाल का पूरा काला चिट्ठा खोल दिया। राजेश नोवीटास कंपनी का सीएंडएफ है। पुलिस को अब दवा दुकानदार अतिसोर कुमार की तलाश है।
कोतवाली सीएसपी देवचरण पटेल ने बताया कि ड्रग विभाग और मौदहापारा पुलिस ने 6 दिसंबर 2019 को दवा दुकान की आड़ में तस्करों को पहुंचाई जा रही नशीली दवाओं के रैकेट का खुलासा किया था। देवेन्द्र नगर सेक्टर 5 निवासी राजेश अग्रवाल की टाटीबंध स्थित तिरुपति फार्मा में छापा मारकर पुलिस ने पचास पेटी(72 सौ नग कीमत 8.64 लाख)कोडिनयुक्त आरसी कप सिरप की बोतलें बरामद की थीं।