31 मई होगी लॉक डाउन की तारिक – महाराष्ट्र और तमिलनाडु सरकार ने किया घोषित
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : मुंबई ,कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र और तमिलनाडु सरकार ने राज्य में 31 मई तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया है। राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है। इसके बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। इससे पहले उद्धव ठाकरे ने राज्य के अधिकारियों की बैठक ली थी। इस दौरान उन्होंने राज्य को 31 मई तक कोरोना फ्री बनाने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में अब लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं, तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार 585 हो गई है।
बता दें कि आज यानी 17 मई को को लॉक डाउन 3.0 की मियाद पूरी हो रही है। महाराष्ट्र और तमिलनाडु में लॉक डाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी गई है। महाराष्ट्र के ऐलान के एक दिन पहले यानी शनिवार को ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में लॉक डाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है। वहीं, देश में संक्रमण के शिकार मरीजों की संख्या 90 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि अब तक 2871 लोगों दम तोड़ चुके हैं। इन सब के बीच अच्छी बात है कि देश में 34 हजार 224 लोग कोरोना को हराकर पूरी तरह स्वास्थ्य भी हो चुके हैं