मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी –आगामी कुछ घंटों के भीतर राजधानी रायपुर सहित इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

Read Time:1 Minute, 45 Second

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :  दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में उठे अति गंभीर चक्रवाती तूफान ‘अम्‍फन’ तेजी से विकराल रूप ले रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान इसे अत्यधिक गंभीर साइक्लोनिक तूफान के रूप में और तीव्र होने की संभावना है। अगले 12 घंटों के दौरान इसके धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने और फिर उत्‍तर उत्तर-पूर्व की ओर वापस आने की संभावना है। तूफान का असर अब अन्य राज्यों में देखने को मिल रहा है।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने भी राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आगामी कुछ घंटों के भीतर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कोरिया , सूरजपुरर, सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, धमतरी, दुर्ग, बलौदाबाजार, गरियाबंद, सुकमा, बीजापुर, गरियाबंद, नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बालोद और बस्तर में आगामी 4 घंटे के भीतर मूसलाधार बारिश हो सकती है। जारी चेतावनी में मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि प्रदेश के कुछ स्थानों में तेज हवा, ओले और आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %