क्वारंटाइन सेंटर में युवक की पिटाई से भड़की मंत्री – जब केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह अफसरों से बोलीं ”बेल्ट से मारना मुझे भी आता है”   

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH :अंबिकापुर, संभाग के बलरामपुर में बालक छात्रावास में क्वारनटाईन किए गए दिल्ली से लौटे युवक ने भोजन और व्यवस्था की बदहाली का ब्यौरा फ़ेसबुक पर वीडियो के ज़रिए पोस्ट कर दिया, जिसके बाद उसे दूसरे क्वारनटाईन सेंटर रवाना कर दिया गया। लेकिन मामले में तब ट्विस्ट आ गया जबकि दिलीप गुप्ता नामक इस युवक के परिजनों ने तहसीलदार और जनपद सीईओ विनय गुप्ता पर क्वारनटाईन सेंटर में घूसकर मारपीट और गाली गलौज करने की लिखित शिकायत की। दिलीप के पिता चंद्रिका गुप्ता ने पूरे मामले की शिकायत राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी की। पर कहीं से भी सुनवाई ना होते देख परिजन सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के पास पहुँचे। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह कल क्वारनटाईन सेंटर पहुँच गयी और पीड़ित युवक से चैनल गेट के पास खड़े होकर जानकारी लेने लगी। युवक ने परिजनों के लगाए आरोप को सही बताया और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।

युवक ने कहा-

“खाने का कोई ठिकाना नहीं है.. एक गिलास है उसी का इस्तेमाल शौच के लिए करना है.. उसी का इस्तेमाल पानी पीने के लिए करना है..रहने का भी बेहाल हाल है”

युवक ने जनपद सीईओ द्वारा मारपीट का भी आरोप लगाया और पीठ पर घटना के सात दिन बाद भी मौजुद निशान को दिखाया। इस के ठीक बाद केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह बुरी तरह बिफरीं और उन्होंने तहसीलदार शबाब खान और जनपद सीईओ विनय गुप्ता को जमकर फटकार लगाई। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह इस बात पर भी नाराज़ थी कि, इस घटना को लेकर अधिकारियों ने झूठी जानकारी देते हुए किसी भी दुर्व्यवहार से इंकार कर दिया था। बेहद बुरी तरह भड़की केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा

“अव्यवस्था का मसला हो तो क्या बताएगा भी नही.. क्या समझते हो खुद को.. मारपीट करते हो.. ये अधिकार किसने दिया है.. उपर से झूठ बोलता हो.. अंधेरे में बेल्ट से मारना मुझे भी आता है.. सबको आता है समझे.. कहाँ जा रहा है पैसा..कोई कमी नहीं दी केंद्र सरकार ने.. फिर ये गिलास तक मुहैया नहीं करा पा रहे हैं”

केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने पूछा –

“सच बताया लड़के ने.. आप लोगों की कलई खोली तो उसे घूस कर गंदी गंदी गालियाँ दिए और बुरी तरह ऐसा पीटे कि सात दिन बाद भी निशान नहीं गए.. उपर से अपराध अलग दर्ज कर दिए.. आप लोग को पीटने का गाली देने का अधिकार कौन दिया.. आप पर FIR क्यों नहीं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds