सीएम भूपेश बघेल, उत्तर विधानसभा के जनप्रिय विधायक सरदार कुलदीप सिंह जुनेजा और महापोर ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों से घरों में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उत्तर विधानसभा के जनप्रिय विधायक सरदार कुलदीप सिंह जुनेजा और महापोर ने प्रदेशवासियों को ईद पर्व की मुबारकबाद दी है, और. कहा कि ईद का पर्व प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारे का प्रतीक है। यह पर्व हमें ऊंच-नीच, छोटे-बडे़ का भेदभाव भुलाकर एक दूसरे को गले लगाने का संदेश देता है। ईद वास्तव में सामाजिक समरसता का त्यौहार है। मुख्यमंत्री ने खुशी के इस पर्व को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही ईद की नमाज अदा करें और देश-प्रदेश की तरक्की, खुशहाली तथा अमन-शांति की दुआ करें।