पाकिस्तान पर जासूसी कराने के शक पर मिला भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जासूस कबूतर
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी के दौरान जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक कबूतर पकड़ा गया है जिसके बारे में माना जा रहा है कि उसे पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया गया है। कठुआ के एसएसपी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि कठुआ में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे मनयारी गांव के ग्रामीणों को सीमा के पास एक कबूतर मिला है
अधिकारियों को शक है कि इस कबूतर को पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया गया हो सकता है, पहले भी पाकिस्तान जासूसी के लिए कबूतर का इस्तेमाल करता रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से गैरकानूनी तरीके से ड्रोन, गुब्बारे आदि भारत की सीमा में भेजा जाता रहा है। जो कि जासूसी का साधन बनते रहे हैं। पिछले साल सितबंर में राजस्थान के बीकानेर में पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षा एजेंसियों ने एक संदिग्ध कबूतर को पकड़ा था, सुरक्षा एजेंसियों को शक था कि कबूतर के जरिए पाकिस्तान भारत के सुरक्षा उपायों में सेंध लगाने की कोशिश में लगा है।