अब तत्काल जारी होगा पैन कार्ड…

 Report manpreet singh 

RAIPUR chhattisgarh VISHESH :केंद्र सरकार ने अब पैन कार्ड बनवाने के नियमों को और आसान कर दिया है। अब एक क्लिक पर आपको पैन नंबर मिल जाएगा। इस सुविधा की शुरूआत गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने औपचारिक रूप से की है। इस सुविधा के शुरू होने से अब लोगों को लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। साथ ही फॉर्म भरने के भी झंझट से मुक्ति मिलेगी। नई सुविधा के तहत पैन नंबर लेने के लिए आधार नंबर का होना अनिवार्य किया गया है।.

दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020-21 के बजट में पैन के तत्काल आवंटन की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया था। जिसकी औपचारिक शुरूआत आज की गई। इस सुविधा के मुताबिक जिन लोगों के पास आधार नंबर और उसके साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर है, वे आयकर विभाग की साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जिसके तुरंत बाद उनको पैन नंबर का आवंटन कर दिया जाएगा। ये आवंटन रियल टाइम बेसिस पर होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *