छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत, मृतक रायपुर का – जिला प्रशासन हरकत में, पूरे इलाके को सील कर दिया गया
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है। मृतक राजधानी रायपुर के बिरगांव क्षेत्र के कैलाश नगर का निवासी था। मृतक युवक की आयु 37 वर्ष बताई जा रही है। 2 दिन पहले इंफेक्शन के कारण उसे रायपुर के वी.वाय अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसकी जांच रिपोर्ट एम्स भेजी गई थी जो कि पॉजिटिव आई थी। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 321 पर जा पहुंची है।मृतक राजधानी के बिरगांव के कैलाश नगर का रहने वाला था. इसकी पुष्टि बिरगांव नगर निगम आयुक्त ने की है.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक (37 वर्षीय) की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. उरला स्थित एक निजी फैक्ट्री में काम करता था. दो दिन पहले ही लंग्स में इंफेक्शन की शिकायत के बाद उसे राजधानी के वी वाय अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई है. इसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जहां से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.राजधानी में हुई पहली मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गई है. और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.