कल गौरेला में होगा छत्तीसगढ़ के पहले CM अजीत जोगी का अंतिम संस्कार, इन मार्गों से होकर गुजरेगा पार्थिव शरीर
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH :कल गौरेला में होगा छत्तीसगढ़ के पहले CM अजीत जोगी का अंतिम संस्कार, इन मार्गों से होकर गुजरेगा पार्थिव शरीर, छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी नहीं रहे, 74 वर्ष की उम्र में अजीत जोगी ने आज देवेंद्र नगर स्थित नारायणा अस्पताल में अंतिम सांसे ली।
वहीँ कल शनिवार को जोगी जी का पार्थिव शरीर सुबह 9 बजे सागौन बंगला रायपुर से बिलासपुर मरवाही सदन 11 बजे पहुँचेगा। इसके बाद वहां से कोटा रतनपुर केंदा मार्ग होते हुए उनके गृह ग्राम जोगिसार से गौरेला के पैतृक जोगी निवास पहुचने के बाद सेनेटोरियम (मरवाही विधानसभा) में अजीत जोगी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इसके साथ ही लाक डॉउन के नियमो का पालन भी किया जाएगा।