MANSOON Alert : 01 जून को केरल में दस्तक देगा मानसून

Read Time:1 Minute, 48 Second

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH :केरल में 1 जून तक मानसून पहुंच जाएगा। इस बार समय से पहले मानसून केरल तट से टकरा गया है। दक्षिण-पूर्व मध्य अरब सागर पर कम दबाव प्रणाली के संभावित गठन के प्रभाव के तहत मानसून के लिए स्थितियां अनुकूल हो जाएंगी। इसकी जानकारी भारत मौसम विभाग ने दी है।भारतीय मौसम विभाग ने इससे पहले भी बताया था कि 1 जून को केरल तट पर मानसून दस्तक दे देगा। मौसम विभाग ने इससे पहेल गुरुवार को मौसम विभाग इसके पूर्वानुमान में बदलाव भी किया था। आईएमडी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियां मानसून के आगमन को लेकर बेहद अनुकूल बन गई हैं हालांकि इससे पहले 5 जून को मानसून के केरल पहुंचने की बात कही गई थी।

इस दिन राज्यों में पहुंचेगा मानसून

आपको बता दें कि गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और बिहार में 15 को मॉनसून के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 जून को मॉनसून महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में प्रवेश कर सकता है. साथ आशा जताई है कि 25 जून तक पूरे उत्तरप्रदेश में मानसून पहुंच जाएगा. उत्तर प्रदेश और गुजरात में जून के अंत में जबरदस्त बारिश हो सकती है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %