नियमितीकरण को लेकर डुमरतराई व्यापारी कल्याण , द थोक कपडा व्यापारी संघ लि. पंडरी एवं सिंधु भवन शंकरनगर द्वारा शिविरों का आयोजन, निरंतर लगाये जायेंगे नियमितीकरण शिविर : पारवानी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, व्यापारिक संगठन एवं नगर पालिक निगम के संयुक्त तत्वाधान में नियमितीकरण को लेकर डुमरतराई व्यापारी कल्याण , द थोक कपडा व्यापारी संघ लि. पंडरी एवं सिंधु भवन शंकरनगर द्वारा शिविरों का आयोजन किया गया।
व्यापारियों की सुविधा हेतु निरंतर लगाये जायेंगे नियमितीकरण शिविर: पारवानी
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 18-03-2023 को चेंबर में नियमितीकरण को लेकर कार्यशाला रखी गई थी इसी परिपेक्ष्य में आज छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, युवा चेंबर, डूमरतराई व्यापारी संघ, द थोक कपडा व्यापारी संघ लि. पंडरी, सिंधु भवन शंकरनगर एवं रायपुर नगर पालिक निगम के संयुक्त तत्वाधान में नियमितीकरण को लेकर शिविर का आयोजन किया गया जिसमंे विभिन्न व्यापारिक संगठन, व्यापारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
अतिरिक्त निर्माण के नियमितीकरण को लेकर लगातार छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, चेंबर के एसोसिएशनों एवं नगर पालिक निगम के संयुक्त तत्वाधान में शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, युवा चेंबर, डूमर तराई व्यापारी संघ, द थोक कपडा व्यापारी संघ लि. पंडरी, सिन्धु भवन शंकर नगर एवं रायपुर नगर पालिक निगम के संयुक्त तत्वाधान में नियमितीकरण को लेकर आज शिविरों का आयोजन किया गया।
शिविर में नियमितीकरण कराने हेतु उपस्थित व्यापारियों एवं अन्य आम नागरिकों को नियमितीकरण से सम्बंधित प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी बताया गया । चैंबर अध्यक्ष पारवानी जी ने आगे कहा कि कल भी जिले के तीन स्थानों डूमरतराई, देवेंद्र नगर एवं सिंधु पैलेस शंकर नगर में नियमितीकरण हेतु शिविर लगाये जाएंगे ताकि अधिक से अधिक संख्या में व्यापारियों और आम जनों को इसका लाभ मिल सके।
इस अवसर पर रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, डूमर तराई व्यापारी कल्याण महासंघ एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष राम मंधान, द थोक कपडा व्यापारी संघ लि. के अध्यक्ष एवं चेंबर उपाध्यक्ष पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, चेंबर उपाध्यक्ष मनोज जैन, जय नानवानी, छत्तीसगढ़ ग्लास एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रहलाद सादिजा, युवा चेंबर माहामंत्री कांति पटेल, उपाध्यक्ष विपुल पटेल, समीर वनश्यानी, विशाल पोपटानी, दिनेश बालानी, संगठन मंत्री विक्रांत राठोड रायपुर नगर पालिक निगम संबंधित जोन के अधिकारी एवं एसोसिएशन के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे ।
अजय भसीन
प्रदेश महामंत्री
मो. 96301-63987