राजधानी को मिला एक और ऑडिटाेरियम – एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में 11 करोड़ से बना रहे शहर का दूसरा सबसे बड़ा सभागार, यहां होंगी 1300 चेयर

Read Time:4 Minute, 28 Second

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : 31 हजार स्क्वेयर फीट एरिया में बना रहे हैं तीन मंजिला भवन, यहां चार काॅन्फ्रेंस हाॅल भी हाेंगे, मार्च 2021 तक पूरा हाे जाएगा कंस्ट्रक्शन l इंदिरा गांधी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कैंपस में 31 हजार स्क्वेयर फीट में सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम बनाया जा रहा हैं। 11 करोड़ की लागत से तैयार हाे रहे इस ऑडिटोरियम में तीन फ्लोर होंगे, जिसमें सबसे बड़ा हॉल 1300 सीटर होगा। साइंस काॅलेज के पास स्थित 1500 सीटर पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटाेरियम के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा ऑडिटाेरियम हाेगा। यहां 4 कॉन्फ्रेंस हॉल भी होंगे। 1300 सीटर हॉल में बालकनी में भी दर्शकों के बैठने की व्यवस्था हाेगी। कंस्ट्रक्शन का जिम्मा संभाल रहे प्रभारी सहायक यंत्री अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि ऑडिटोरियम में 66 बाय 33 फीट यानी 2 हजार 178 स्क्वेयर फीट का स्टेज हाेगा। कम्फर्टेबल चेयर्स, सेंट्रलाइज्ड एसी, चेंजिंग रूम, बड़ा स्टेज, लाइटिंग, साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं भी हाेंगी। इसका इंटीरियर भी अट्रैक्टिव हाेगा। यहां तीन पोर्च होंगे। एक वीआईपी गेस्ट के लिए और दो आम व्यक्तियाें के लिए बनाया जाएगा। खूबसूरती बढ़ाने के मकसद से ऑडिटोरियम के आगे-पीछे फाउंटेन भी बनाया जाएगा। कंस्ट्रक्शन का काम लगभग पूरा हाे चुका है। फिनिशिंग के साथ ऑडिटोरियम मार्च 2021 तक तैयार हाे जाएगा।

50 हजार स्क्वेयर फीट में कंस्ट्रक्शन

ऑडिटाेरियम का कारपेट एरिया 31 हजार स्क्वेयर फीट है। इस पर 50 हजार स्क्वेयर फीट में कंस्ट्रक्शन किया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर पूरे 31 हजार स्क्वेयर फीट में हाेगा। इसके साथ ही फर्स्ट फ्लोर पर 15 हजार और सेकंड फ्लोर 4 हजार स्क्वेयर फीट एरिया में कंस्ट्रक्शन किया जाएगा। इसमें सबसे बड़ा हॉल 110 बाय 91 स्क्वेयर फीट यानी 10 हजार 10 स्क्वेयर फीट का हाेगा। तीन कॉन्फ्रेंस हॉल 66 बाय 25 यानी 1650 स्क्वेयर फीट के हाेंगे। वहीं, एक कॉन्फ्रेंस हॉल 32 बाय 25 यानी 800 फीट का हाेगा।

रेस्तरां और वीआईपी गेस्ट रूम भी 

ऑडिटाेरियम कैंपस में रेस्तरां और वीआईपी गेस्ट रूम भी हाेगा। संस्थान में हाेने वाले सेमिनार, वर्कशाॅप सहित किसी भी बड़े इवेंट में शामिल हाेने के लिए आने वाले खास गेस्ट काे इन वीआईपी रूम में ठहराया जाएगा। इन गेस्ट के अलावा संस्थान के स्टूडेंट्स भी रेस्तरां में बैठकर फेवरेट फूड का लुत्फ उठा सकेंगे।

किराए पर देंगे या नहीं, अभी तय नहीं

शहर का ये दूसरा सबसे बड़ा सर्वसुविधायुक्त ऑडिटाेरियम हाेगा। शहर की सामाजिक संस्थाओं और इवेंट ऑर्गनाइजर्स काे किसी भी कार्यक्रम के लिए ये भवन किराए पर दिया जाएगा या नहीं, ये अभी तय नहीं किया गया है। भवन तैयार हाेने के बाद संस्थान के पदाधिकारी तय करेंगे कि इसे किराए पर दें या नहीं। आपकाे बता दें कि लगभग इतनी ही सुविधाओं वाले 1500 सीटर दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटाेरियम और 1286 सीटर मेडिकल काॅलेज ऑडिटाेरियम का किराया लगभग 1 लाख रुपए है।

About Post Author

Manpreet singh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %