शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति पश्चात पदांकन काउंसलिंग के माध्यम से: मंत्री डॉ. टेकाम

रायपुर, 25 मार्च 2023

प्रदेश में शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति के बाद पदांकन काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा को इस संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित कराने कहा है। 

स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा को जारी पत्र में कहा गया है कि विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं अन्य माध्यम से पदोन्नति पश्चात पदांकन में शिकायतें प्राप्त होती है। विधानसभा में भी कुछ माननीय विधायकों ने यह तथ्य मेरे संज्ञान में लाया था। अतः यह सुनिश्चित करें की शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति पश्चात पदांकन काउंसलिंग के माध्यम से हो। इसके पश्चात आवश्कता वाली शालाओं में क्रमशः पदांकन किया जाए। पदोन्नति प्रक्रिया की मॉनिटरिंग सचिवालय एवं संचालनालय के अधिकारी करें। व्याख्याता, प्राचार्य संवर्ग में पदोन्नति की कार्यवाही भी इसी रीति से की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *