अपेक्स बैंक संचालक मंडल की बैठक आज दिनाँक 20.03.2023 को नवा रायपुर स्थित बैंक मुख्यालय में आयोजित हुआ
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH अपेक्स बैंक संचालक मंडल की बैठक आज दिनाँक 20.03.2023 को नवा रायपुर स्थित बैंक मुख्यालय में आयोजित हुआ। बैठक में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर, संचालक श्री द्वारिका साहू, संचालक श्री शंकर शोढी, संचालक श्री अजय बंसल, संचालक श्री राकेश सिंह ठाकुर, पंजीयक सहकारी संस्थाए छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि संयुक्त पंजीयक श्री उमेश तिवारी, नाबार्ड महाप्रबंधक श्री सुरेन्द बाबु, एवं अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री के एन कांडे उपस्थित रहे। बैठक में डिपॉजिट, ऋण नीति, वसूली, एनपीए, एकमुश्त समझौता, आधिक्य राशि का विनियोजन, बैंक सेवा नियम व स्टाफिंग पैटर्न, कृषि व अकृषि ऋण नीतियों के लक्ष्य व पूर्ति की गहन समीक्षा किया गया। बैठक में अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री के एन कांडे द्वारा विषय सूची प्रस्तुत किया गया । संचालन कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा बैंकिग परिचालन व समयबद्ध कार्य योजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया।