
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :कोवीड 19 (कोरोना वायरस) की संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी अनलॉक 1 के दौरान मस्जिद, मदरसा, दरगाह, क़ब्रिस्तान के लिए छ ग राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा जारी एडवाइजरी
अनलॉक वन : मस्जिद,मदरसा,दरगाह और कब्रिस्तान के लिए एडवाइजरी जारी.कोविड 19 ( कोरोना वायरस ) की संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी अनलॉक 1 के दौरान मस्जिद , मदरसा , दरगाह , कब्रस्तान के लिए छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा जारी एडवाईजरी कोविड 19 ( कोरोना वायरस ) नामक महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा विगत लगभग ढाई माह से लॉकडाऊन किया गया था
केन्द्र शासन द्वारा लॉकडाऊन में छूट प्रदान करते हुए अनलॉक 1 जारी किया गया है जिसके अतर्गत दिनांक 08.06.2020 से सभी धार्मिक स्थलों को नियम एवं शर्तों के साथ खोलने के आदेश जारी किये गये हैं इस सम्बंध में छग राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा प्रदेश की समस्त मस्जिद , मदरसा , दरगाह , कब्रस्तान के लिए छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड द्वारा एडवाईजरी जारी की गई हैं
मस्जिदों / मदरसों के लिए एडवाईजरी :
1. मस्जिदों से मुसल्ला / जानमाज / चटाई / दरी हटा दिये जायें ।
2. फर्श पर नमाज अदा की जाये ।
3. सभी वक्त की नमाज के बाद फर्श को विशेष रूप से साफ कराया जाये ।
4. मस्जिदों में टॉवेल आदि न रखे जायें ।
5. मस्जिद के टॉयलेट के उपयोग से बचें ।
6. मस्जिदों के हौज खाली रखे जाएं ।
7. हैंड वॉश / साबुन आदि की व्यवस्था अनिवार्यता के साथ की जायें ।
8. थर्मल स्कैनर उपकरण की व्यवस्था कर आने वालों की थर्मल स्कैनिंग की जाये ।
9. आम जमाती मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए वजू अपने – अपने घरों से बनाकर आयें ।
10.आग जमाती स्वयं की टोपी , तस्वीह आदि का उपयोग करें ।
11.मास्क का उपयोग अवश्य करें
12.आम जमाती सभी वक्त की फर्ज नमाज मस्जिदों में अदा की करें,
13. सुन्नत और नफिल नमाजें अपने – अपने घरों में अदा करें 10 वर्ष तक के बच्चे और 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के बजुर्ग अपने अपने घरों में नमाज अदा करें ।
14. नमाज के बाद गुसाफा / हाथ गिलाने / गले मिलने से बचें .
भौतिक दूरी के नियमों का भी पालन किया जाये