राजाराम साहिब के बरसी महोत्सम में शामिल हुए अमर पारवानी जी को संतश्री डॉ. युधिष्ठिर जी ने सरोपा भेंट कर आशीर्वाद प्रदान किया
चेट्रीचंड्र महोत्सव पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा की गई नगर निगम और नगर पलिका में अवकाश की घोषणा से समाज में उत्साह का माहौल
राजाराम साहिब जी के 63वां बरसी महोत्सव शदाणी दरबार में आयोजित किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी शामिल होकर राजाराम साहिब जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर संतश्री डॉ. युधिष्ठिर लाल जी महाराज ने पारवानी जी को सरोपा भेंट कर आशीर्वाद दिया।
आयोजित बरसी महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी भी शामिल हुए। सिंधी समाज के महानुभावों के निवेदन पर आगामी चेट्रीचंड्र पर राज्य के नगर निगम एवं नगर पालिका क्षेत्रों में शासकीय अवकाश की घोषणा की है जिसे लेकर पूरे सिंधी समाज में उत्साह का माहौल है।
छत्तीसगढ़ सिंधी समाज द्वारा लंबे समय से चेट्रीचंड्र पर अवकाश की मांग की जा रही थी जिसके पूरे होने पर पूरा सिंधी समाज माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करता है।