ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस के कुंए में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : तिनसुकिया, असम के तिनसुकिया जिले के बागजान स्थित ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस कुएं में आज भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही पूरे प्लांट में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि पिछले दो हफ्त से कुंए से गैस का रिसाव हो रहा था, जिसके चलते आगजनी की घटना हुई है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
वहीं असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से घटना को लेकर बात की है। उन्होंने कहा है कि हमने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहले ही आग और आपातकालीन सेवाओं, सेना और पुलिस अधिकारियों को तैनात करने का निर्देश दिया है। साथ ही जिला प्रशासन को भी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है और स्थानीय लोगों से नहीं घबराने की अपील की गई है। जिला प्रशासन की टीम ने भी पास के ग्रामीण और स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर पहुंचा दिया है।