“नेफ्स्काब की राष्ट्रीय बैठक में छत्तीसगढ़ से श्री बैजनाथ चन्द्राकर भाग लिए।”

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH राष्ट्रीय राज्य सहकारी बैंक्स महासंघ (नेफ्स्काब) मुंबई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर व जनरल असेम्बली की बैठक दिनाँक 13.03.2023 को महाबल्लेश्वर (महाराष्ट्र) आयोजित हुआ। नेफ्स्काब अध्यक्ष श्री कोंडरु रविन्द्र राव की अध्यक्षता में बैठक हुई।बैठक में श्री उल्लास बी. फल देसाई नेफ्स्काब उपाध्यक्ष ( गोआ),श्री खुशी राम बालनाथ नेफ्स्काब उपाध्यक्ष हिमांचल प्रदेश, श्रीमती टी.लालमॉनपुई नेफ्स्काब उपाध्यक्ष मिजोरम, श्री दान सिंह रावत नेफ्स्काब उपाध्यक्ष उत्तराखंड, श्री बैजनाथ चन्द्राकर नेफ्स्काब संचालक छत्तीसगढ़, श्री बैजेंद्र सिंह नेफ्स्काब संचालक दिल्ली , श्री विद्याधर वी.अनस्कर एमडी महाराष्ट्र, श्री केखवेंगुलो लिया नेफ्स्काब संचालक नागालैंड,थिरु आर.इलंगोवान नेफ्स्काब संचालक तमिलनाडु , श्री बी.सुब्रमण्यम नेफ्स्काब एमडी तथा अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे। अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ अध्यक्ष व नेफ्स्काब के राष्ट्रीय संचालक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के सुदृढ़ता के लिए लगातार वित्तीय सहायता दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पैक्स व उपार्जन केंद्रों में अधोसंरचना विकास के तहत गोदाम सह कार्यालय भवन, फड़ व चबूतरे का निर्माण किया गया। छत्तीसगढ़ में 725 नवीन पैक्स बनाया गया। समितियो के जरिये किसान हितैषी व हितग्राही मूलक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना व वनांचल एरिया में समर्थन मूल्य में लघुवनोपजो की खरीदी से छत्तीसगढ़ के आदिवासियों, किसानों, महिलाओं व खेतिहर मजदूरों की आर्थिक स्थिति सुधरी है। श्री बैजनाथ चन्द्राकर द्वारा बैठक में सुझाव दिया गया कि अन्य राज्यों में भी छत्तीसगढ़ मॉडल को अपनाया जाना चाहिए। श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने बैठक में कहा कि केंद्र व राज्य शासन को ब्याज अनुदान की राशि समितियों को समय पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए। साथ ही शासकीय योजनाओं के तहत समितियों को हुई हानि की प्रतिपूर्ति समय पर किये जाने से समिति की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

श्री बैजनाथ चन्द्राकर के साथ अपेक्स बैंक के एजीएम श्री एल के चौधरी व प्रबंधक श्री ए के लहरे भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *