विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ जिला रायपुर के तत्वाधान में रंगारंग होली महोत्सव तथा गणगौर पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया : डॉ. विकास पाठक
रायपुर /13 मार्च 2023 राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के महिला प्रकोष्ठ जिला रायपुर के तत्वधान में होली मिलन एवं गणगौर पूजन महोत्सव का किया गया आयोजन रायपुर जिला अध्यक्ष पिंकी बाजारी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय प्रभारी सोनाली शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष ममता पूजारी एवं संरक्षक सीमा शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ,,कार्यक्रम में विप्र महिलाओ के द्वारा गणेश वंदना, गुडला,सिंजारा, गणगौर इसर -गौरा झांकी ,राधा -कृष्ण झांकी महारास तथा होली फागगीत का आयोजन किया गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि सभी महिलाएं फूलों से होली खेल होली मिलन रखे एवं बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए गणगोर महोत्सव मे अपने पारंपरिक परिधान में दिखी। विप्र सखियों के द्वारा यह संदेश दिया गया कि हम कितनी भी पश्चिमी सभ्यता की ओर बढ़े लेकिन हमें अपने पारंपरिक परिधान हमारी प्राचीन संस्कृति को विस्मृत नहीं करना चाहिए और इसका संरक्षण करते हुए देश समाज की मंगल कामना करनी चाहिए । हम गणगोर क्यु मनाते हैं, इसकी जानकारी विस्तार से रायपुर जिला अध्यक्ष द्वारा दी गई।
कार्यक्रम में प्रदेश टीम के परम सम्मानीय सदस्य भी सम्मिलित हुए कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ जिला रायपुर की अध्यक्षा श्रीमती पिंकी बाजारी के द्वारा किया गया।