
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH :बलरामपुर जिले के अतौरी के जंगलों में एक और हथिनी का शव मिला है। प्रदेश में पिछले तीन दिनों में हथिनी की मौत का ये तीसरा मामला है। इससे पहले सूरजपुर जिले के प्रतापपुर के जंगल में दो हथिनी का शव बरामद किया गया था। वहीं आज एक और हथिनी की मौत ने वन अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
बताया जा रहा है कि तीन से चार दिन पहले इसकी मौत हो चुकी है। शव के आसपास हाथियों का दल मंडरा रहा है। फिलहाल वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंच चुकी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की कार्यवाही कर रही है। इन दिनों प्रतापपुर क्षेत्र के गणेशपुर इलाके में 18 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। मृत हथिनी इसी दल की थी। मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है। डिप्टी रेंजर ने पहले से इसके बीमार होने की आशंका जाहिर की है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पिछले 72 घंटों के भीतर यह हथिनी की मौत का तीसरा मामला है। इससे पहले मंगलवार को एक गर्भवती हथिनी की संदेहास्पद स्थित में मौत हो गई थी। बुधवार को भी उसी जंगल में एक और हथिनी की मौत हुई। वहीं आज एक और हथिनी के शव मिलने से अधिकारियों के हाथ- पांव फुल गए हैं।