दूसरे की जमीन को अपना बताकर ऐंठे लाखों रुपए, पुलिस ने दर्ज किया अपराध
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :राजधानी रायपुर में फिर एक बार दूसरे की जमीन को अपना बताकर लाखों रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।आपको बता दें कि रामसागर पारा निवासी नंदकिशोर शर्मा ने आजाद चौक थाने में आरोपी रफीक खान पिता रज्जाक खान उम्र 65 वर्ष के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि रफीक ने अभनपुर ग्राम झांकी पर श्रीमती तरबीर बेगम के नाम की भूमि को अपना बताकर नंदकिशोर शर्मा से 2,86,000 रुपए वर्ष 2012 में लिए थे व उक्त रकम का इकरारनामा भी किया था। बाद में रफीक रजिस्ट्री करवाने के लिए टालमटोल करता रहा तब नंदकिशोर शर्मा ने भूमि की पतासाजी की तो उसे मालूम चला कि रफीक ने उसके साथ धोखाधड़ी की है, जिसकी शिकायत उसने पहले भी आजाद चौक थाना में की थी जिस पर रफीक ने 45,000 रुपए वापस कर शेष रकम को जल्दी लौट आने का दावा किया था जिसके बाद से ही वह नंदकिशोर को पैसों के लिए घुमा रहा है।
नंद किशोर ने पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की थी जिसकी जांच के बाद अब आरोपी रफीक खान के विरुद्ध IPC की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।