साप्ताहिक समीक्षा बैठक में क्रेडा सी.ई.ओ. ने सौर सुजला योजना फेस-9 एवं नियद नेल्लानार योजना के कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश
Raipur chhattisgarh VISHESH श्री राजेश सिंह राणा (आई.ए.एस.), मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा द्वारा आज दिनांक 14-01-2025 को क्रेडा द्वारा स्थापित सौर संयंत्रों के संचालन-संधारण, सौर सुजला योजना,
सौर समाधान एप्प, हाउसिंग सोसायटियों को ग्रिड कनेक्टेड सोलर पॉवर प्लांट एवं अन्य परियोजनाओं की विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिलों के जिला प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली गई। इस बैठक में प्रदेश में संचालित क्रेडा के समस्त जोनल कार्यालय के कार्यपालन अभियंता एवं जिला कार्यालयों से जिला प्रभारी/सहायक अभियंता एवं संबंधित इकाईयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सर्वप्रथम क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह राणा द्वारा सौर सुजला फेस-09 अंतर्गत कृषि विभाग से प्राप्त आवेदनों को उप-संचालक द्वारा प्रमाणित होने के उपरांत ही स्वीकृति हेतु प्रेषित करने एवं निविदा के शर्तानुसार संयंत्र स्थापना के पूर्व यील्ड टेस्ट एवं समस्त कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराये जाने हेतु समस्त जिला प्रभारियों को दिये गये।
श्री राणा द्वारा यह भी बताया गया कि योजना अंतर्गत सोलर पंप लगाने के इच्छुक कृषक ऑनलाईन माध्यम से क्रेडा की वेबसाईट एवं सौर समाधान एप्प के माध्यम से ऑनलाईन या ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से सीधे संपर्क कर योजना के लाभ हेतु आवेदन कर सकते हैं।
तत्पश्चात श्री राणा द्वारा हाउसिंग सोसायटी प्रदेश के समस्त शासकीय एवं निजी हाउसिंग सोसायटियों में सामुहिक उपयोग के लिए ऊर्जा की आपूर्ति सोलर पॉवर प्लांट से RESCO Model अंतर्गत किये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा द्वारा प्रत्येक जिले के जिला प्रभारियों को उनके जिलो अंतर्गत संभावित समस्त प्रकरणों पर सकारात्मक कार्यवाही करते हुए अधिकतम सफल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये।
गौरतलब है कि RESCO Model अंतर्गत चिन्हांकित निजी कंपनियों द्वारा ग्रिड कनेक्टेड सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना कर उत्पादित सौर ऊर्जा का विक्रय शासकीय एवं निजी हाउसिंग सोसायटियों को उनके सामुहिक ऊर्जा आपूर्ति के लिए किया जावेगा। ग्रिड कनेक्टेड सोलर पॉवर प्लांट की पूरी लागत का वहन RESCO कंपनियों द्वारा किया जावेगा। इसके लिए शासकीय एवं निजी हाउसिंग सोसायटियों को ग्रिड कनेक्टेड सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना की लागत नहीं देनी होगी। शासकीय एवं निजी हाउसिंग सोसायटी को इसके लिए केवल सहमति पत्र एवं विगत माह के भुगतान किये गए बिजली बिल की प्रति क्रेडा को उपलब्ध करानी होगी।
क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा स्वर्च्छ इंधन की उपलब्धता हेतु बायोगैस संयंत्रों का निर्माण सामुदायिक स्तर पर किये जाने हेतु प्रत्येक जिले से न्यूनतम 02 प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये गए। क्रेडा द्वारा इस कार्य के लिए शत्-प्रतिशत राशि का प्रावधान किया जा रहा है।
तत्पश्चात क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह राणा द्वारा संचालन-संधारण कार्य अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत स्थापित सौर संयंत्रों के आवश्यक सुधार कार्य एवं मॉनिटरिंग से संबंधित समस्त कार्यों की जिले वार समीक्षा की गई। समय पर सुधार नही करने वाली इकाईयों की सुरक्षा निधि से कटौती कर विभिन्न अन्य इकाईयों को आवश्यक सामग्री प्रदाय हेतु कार्यादेश जारी किया गये है, इस संबंध में विभिन्न जिलों के अधिकारियों से कार्यादेशित इकाईयों द्वारा संयंत्रों के सुधार हेतु प्रदान किये गए सामग्रियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। श्री राणा द्वारा ऐसे समस्त संयंत्र जिनके सुधार कार्य हेतु इकाईयों द्वारा प्रदान की जा चुकी है, में उचित सुधार कर यथाशीघ्र सुधार करने के निर्देश दिये और फोटोग्राफ्स प्रधान कार्यालय को उपलब्घ कराने हेतु निर्देशित किया।
तत्पश्चात श्री राणा द्वारा सौर समाधान मोबाईल एप्प पर समस्त परियोजनाओं से संबंधित शिकायतों का जिलेवार समीक्षा की गई। जिसमे विभिन्न जिलों के अधिकारियों द्वारा सौर समाधान एप्प के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के संबंध में की गई कार्यवाही का शिकायतवार अवलोकन करते हुए निर्देशित किया गया कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करने के उपरांत जिला प्रभारी स्वयं कार्य का निरीक्षण करके एवं निराकरण की पुष्टि एप्प के माध्यम से कर सौर समाधान एप्प में शिकायत निराकृत दर्शित करेंगे। इसी क्रम में ऐसे प्रकरण जिनमे जिला प्रभारियों द्वारा संयंत्र स्थापनाकर्ता इकाईयों की प्रतिभूति राशि से राशि काटकर संयंत्रों को कार्यशील करने का प्रस्ताव दिया गया है, में यथाशीघ्र कार्यवाही करते हुए संयंत्रों को कार्यशील किये जाने के निर्देश संबंधित शाखा प्रभारियों को दिये गए।
श्री राणा द्वारा बैठ़क में उपस्थित अधिकारियों से कहा गया कि सौर समाधान एप्प के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के शीघ्र व गुणवत्ता पूर्ण निराकरण के आधार पर ही अधिकारियों की दक्षता का आंकलन किया जायेगा। इसलिए सौर समाधान एप्प के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण निराकरण की कार्यवाही हेतु तत्पर व सजग रहें।
सौर समाधान मोबाईल एप्प को जनसमुदायों तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश सभी जिला प्रभारियों को दिये गए।
इसके बाद क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत स्थापित किये जा रहे सोलर हाईमास्ट योजना की समीक्षा की गई। जिसमे कुछ जिला प्रभारियों द्वारा योजनांतर्गत कार्यरत् इकाईयों द्वारा प्रगतिरत कार्य एवं अप्रारंभ कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई जिसमें सोलर हाईमास्ट संयंत्रों की स्थापना कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करते हुऐ समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही इकाई को समयसीमा में कार्य प्रारंभ/पूर्ण न किये जाने की स्थिति में कार्यों के निरस्त कर दिये जाने की चेतावनी दी गई।
श्री राणा द्वारा जोनल एवं जिला प्रभारियो को अपने क्षेत्र में अधिक के अधिक दौरे कर स्थापित हो रहे संयंत्रों की गुणवत्ता तथा स्थापित संयंत्रों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने एवं नियम नेल्लानार योजना अंतर्गत स्थापित हो रहे संयंत्रों हेतु सप्ताह में कम से कम 01 दिवस क्रेडा द्वारा स्थापित किये जा रहे संयंत्रों के निरीक्षण कर फोटोमय प्रतिवेदन प्रधान कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा द्वारा सभी अधिकारियों एवं स्थापनाकर्ता इकाईयों को कतिपय कारणों से अकार्यशील सौर संयंत्रों को निर्धारित समय-सीमा में सुधार कर कार्यशील करने के निर्देश दिये गये ताकि हितग्राहियों को सौर संयंत्रों का सम्पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके। बैठक में श्री राजेश सिंह राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा के
साथ श्री जे.एन.बैगा, कार्यपालन अभियंता, श्री विजय कुमार, कार्यपालन अभियंता, श्री संतोष कुमार, कार्यपालन अभियंता, श्री कमल पुरेना, कार्यपालन अभियंता, श्री निखिल गर्ग, सहायक अभियंता, श्री वैभव दुबे, सहायक अभियंता, श्री गणेश प्रसाद साहू, सहायक अभियंता एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को उच्च शिखर तक ले जाने की दिशा में सतत् प्रयास माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है, जिनके सकारात्मक परिणाम नित्य ही प्राप्त हो रहे हैं।