विधायक दलेश्वर साहू की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विधानसभा को किया गया सेनेटाइज़

Read Time:1 Minute, 52 Second

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH :डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद आज छत्तीसगढ़ विधानसभा को शाम में सेनेटाइज किया गया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा में आज प्रश्न एवं संदर्भ समिति की बैठक थी। दलेश्वर साहू इस समिति के सभापति हैं।

प्रश्न संदर्भ समिति की बैठक में दलेश्वर साहू के अलावा विधायकगण अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, कुलदीप जुनेजा, पारसनाथ राजवाड़े, गुलाब कमरो, गुरुदयाल सिंह बंजारे एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े उपस्थित थे। बैठक समाप्ति के कुछ देर बाद खबर आ गई कि दलेश्वर साहू की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। इस खबर के आने के बाद ना सिर्फ बैठक में मौजूद रहे विधायकगण बल्कि विधानसभा का स्टाफ भी सकते में आ गया। चर्चा तो यह भी है कि शनिवार को कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया अचानक रायपुर आए थे और उनके आगमन के बाद निगम-मंडल में नियुक्तियां जैसे मसले को लेकर पार्टी के भीतर हलचल तेज थी और इस दौरान दलेश्वर साहू पार्टी के बहुत से लोगों से टकराए थे। बहरहाल साहू की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आने के बाद नगर निगम की टीम तत्परता दिखाते हुए विधानसभा पहुंची और सेनेटाइज़ का काम पूरा किया।

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %