बाइक के बराबर है माइलेज , आपके बजट में है मारुति की ये नई SUV , फीचर्स देखेंगे तो रह जाएंगे हैरान

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : नई दिल्ली, मारुति सुजुकी इंडिया ने लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार S-Presso का S-CNG पेट्रोल वैरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है। सेमी SUV की शुरुआती कीमत 4.84 लाख रु रखी गई है। इसका जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 5.13 लाख रुपये है। BS6 मानकों से लैस S-Presso CNG में कुछ एडीशनल फीचर्स के साथ नया पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी इस कार को अपने ग्रीन मिशन के तहत पेश करने वाली है। Maruti Suzuki के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “नई ट्रिम के लॉन्च के साथ, हम ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में अपने प्रयासों को मजबूत कर रहे हैं.” S-Presso का S-CNG पेट्रोल वैरिएंट में नए ट्रिम 1 लीटर इंजन दिया गया है जो 31.2 km/kg का माइलेज देता है। इस एसयूवी के पावर और टॉर्क के बारे में मारुति सुजुकी कंपनी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है।

जानकारी के मुताबिक ये एसयूवी 1.0-litre पेट्रोल इंजन 59 हॉर्स पावर की ताकत देगा। इस कार के ट्रांसमिशन में कोई बदलाव नहीं है. S-Presso सीएनजी में भी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. S-Presso CNG तीन वेरिएंट्स LXI (O), VXI और VXI(O) में उपलब्ध है। कंपनी ने अपने स्मार्ट हाइब्रिड वाहनों सहित ‘मिशन ग्रीन’ के तहत अगले कुछ वर्षों में 1 मिलियन वाहनों को बेचने का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने 2019-20 के दौरान देशभर में 1,06,443 फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वाहन बेचे. कंपनी जल्द ही Maruti Suzuki Swift फेसलिफ्ट और Maruti Suzuki S-Cross पेट्रोल को भी लॉन्च करेगी। S-Presso का S-CNG पेट्रोल वैरिएंट में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, साइड बॉडी क्लैडिंग और पावर स्टीयरिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, एयर बैग्स, और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर इनक्लूड किए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds