छत्तीसगढ़ में आज 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 128 हुए स्वस्थ, अब एक्टिव केस हुए 715, रायपुर मे मिले 09 नए मामले
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर , छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 33 नए मरीजों की पहचान हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2456 हो गई हैं। दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि आज प्रदेशभर में 128 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। सभी को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
राजधानी रायपुर समेत इन जिलों में मिले नए मरीज
राजधानी में आज भी कोरोना के 9 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा राजनांदगांव और रायगढ़ में 4, गरियाबंद, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर में 3-3, जगदलपुर में 2 और दंतेवाड़ा, बेमेतरा में 1-1 मरीज मिले। बात दें कि राजधानी में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है।
इन जिलों के मरीजों ने जीती जंग
आज सबसे ज्यादा बलौदाबाजार के 39 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। इसके अलावा दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, रायपुर, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ के मरीज डिस्चार्ज हुए।
प्रदेश में एक्टिव केस 715
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2456 हो गई है। वहीं आज नए मरीजों के मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद एक्टिव केस की संख्या 715 हो गई है। प्रदेश में कोरोना से कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है।