किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के 60 छात्र आए राजधानी रायपुर, 14 दिन रहेंगे क्वारंटाइन में
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :लॉकडाउन के चलते किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के 60 छात्र आज राजधानी रायपुर लौट आए है। सभी छात्रों को फाफाडीह स्थित क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए रखा जाएगा साथ ही सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। उसके बाद सभी छात्रों को उनके गृह जिलों में भेज दिया जाएगा।
बता दें कि ये सभी छात्र इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज किर्गिस्तान में पढ़ाई के लिए गए थे। लॉक डाउन के दौरान लगभग 3 माह से फंसे हुए थे। जिन्हें आज इंदौर से बसों के माध्यम से रायपुर में लाया गया। इन 60 बच्चों में राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, कवर्धा व अन्य जिलों के शामिल हैं।
बातचीत के दौरान मेडिकल इंटरनेशनल कॉलेज के स्टेट एमडी सादाब अहमद ने बताया कि देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस महामारी के चलते इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज में पढ़ने गए बच्चे फंसे हुए थे। जिनको आज इंदौर से बसों के माध्यम से आज रायपुर लाया गया है। सभी बच्चे किर्गिस्तान पढ़ाई करने गए थे, जो 3 महीने बाद वापस लौटे हैं।