जून माह का टैक्स माफी के साथ भूपेश सरकार ने बस संचालकों को दी बड़ी राहत, जल्द शुरू हो सकती है बसें
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : सीएम भूपेश बघेल ने बस संंचालकों को बड़ी राहत दी है। सीएम भूपेश बघेल ने बस संचालकों की मांग पर जून माह के मासिक कर में छूट का ऐलान किया है। बता दें कि इससे पहले सरकार ने पहले अप्रैल और मई माह के मासिक कर में छूट दी थी। भूपेश सरकार की इस फैसले बस संचालकों को 5 करोड़ रुपए का लाभ होगा। बता दें कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ सरकार ने बीते दिनों बस संचालकों को बस परिवहन की अनुमति दे दी लेकिन बस संचालक टैक्स माफ करने की मांग को लेकर अड़े हुए थे। लेकिन अब सरकार ने बस संचालकों के जून माह का टैक्स भी माफ कर दिया है। भूपेश सरकार के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि बसें जल्द ही सड़कों पर दौेडेंगी।