कितना बदल गया है सूरज, नासा ने 10 साल अध्ययन करने के बाद जारी किया वीडियो

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :सूर्य का पिछले 10 सालों से अध्ययन कर रही नासा ने सूरज का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में 2 जून 2010 से 1 जून 2020 तक अध्ययन किया गया है। इन दस सालों के दौरान सूर्य में हुए बदलावों को दिखाया गया है। नासा ने एक बयान में टाइम-लैप्स वीडियो जारी करते हुए कहा कि टाइम-लैप्स फुटेज में सूर्य के 10 साल के सौर चक्र के दौरान होने वाली गतिविधि में वृद्धि और गिरावट को दिखाया गया है। नासा ने कहा कि यह सूरज बहुत बदल गया है। इस गतिविधि से वैज्ञानिकों को हमारे सबसे करीबी तारे के कामकाज के बारे में और अधिक समझने में मदद मिली है। साथ ही यह सौर मंडल को कैसे प्रभावित करता है, यह बात भी सामने आई है। नासा के अनुसार, सूर्य का चुंबकीय क्षेत्र एक चक्र से गुजरता है। जिसे सौर चक्र कहा जाता है। हर 10 साल बाद सूर्य का चुंबकीय क्षेत्र पूरी तरह से बदल जाता है।नासा ने कहा कि सोलर ऑब्जर्वेटरी ने 10 साल तक सूर्य पर नजर रखा गया, साथ ही साथ उसने सूर्य की 45 करोड़ हाई-रिज़ॉल्यूशन वाली तस्वीरें ली हैं और दो करोड़ गीगाबाइट डेटा भी इकट्ठा किया है। यह 10 साल का टाइम लैप्स वीडियो 17.1 नैनोमीटर के तरंग दैर्ध्य पर ली गई हैं। एक अति पराबैंगनी तरंगदैर्ध्य से ली गई ये तस्वीरें सूर्य की सबसे बाहरी वायुमंडलीय परत को दर्शाता है। नासा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में 10 साल को एक घंटे एक मिनट के जरिए दिखाया गया है। वीडियो में हर एक सेकंड एक दिन को दिखाता है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *