राजनांदगांव के छुरिया में माओवादी मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ता देख सामान छोड़कर भागे नक्सली
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :राजनांदगांव जिले के छुरिया क्षेत्र के जाब के जंगल में मंगलवार रात पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में नक्सली सामान जब्त किया है। राजनांदगांव जिले के छुरिया क्षेत्र के जाब के जंगल में मंगलवार रात पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में नक्सली सामान जब्त किया है। वहीं मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई भारी पड़ता देख माओवादी भाग खड़े हुए। राजनांदगांव एसपी जितेन्द्र शुक्ल ने बताया कि आईटीबीपी और डीएएफ की पुलिस पार्टी जाब चौकी से माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग के लिए निकली थी।राजनांदगांव के छुरिया में माओवादी मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ता देख सामान छोड़कर भागे नक्सली
पुलिस पार्टी पर चलाई गोलियां
यह मुठभेड़ रात लगभग 11 बजे कटेंगा गांव, पीएस-जाब के जंगल क्षेत्र के पास हुआ है। इसी दौरान लगभग 9 से 10 की संख्या में मौजूद माओवादियों से फोर्स का सामना हो गया। माओवादियों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद माओवादी घने जंगल और अंधेरी रात का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।बुधवार सुबह मुठभेड़ स्थल की तलाशी लेने पर पुलिस को कुछ पि_ू और अन्य नक्सली सामग्री बरामद हुआ है। पुलिस की टीम आसपास के क्षेत्र की सर्चिंग में जुटी है।