राजधानी SSP अजय यादव ने पुलिस अधिकारियों की बुलाई बैठक,6 थानों के 28 बदमाशों की गुंडा-निगरानी सूची तैयार,अपराध पर अंकुश लगाने दिए दिशा-निर्देश
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :राजधानी SSP यादव ने पुलिस अधिकारियों की बुलाई बैठक,6 थानों के 28 बदमाशों की गुंडा-निगरानी सूची तैयार,अपराध पर अंकुश लगाने दिए दिशा-निर्देश , राजधानी में नवनियुक्त SSP अजय यादव ने आज पुलिस अधिकारियों की बैठक ली जिसमें अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के द्वारा रायपुर जिले का प्रभार ग्रहण करने पश्चात् पहली बार जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी की मीटिंग लेकर शहर में अपराध की रोकथाम हेतु ऐसे अपराधी जो पूर्व में 05 या 05 से अधिक अपराध में संलिप्त रहे है, उन्हे निगरानी एवं गुण्डा सूची में शामिल करने हेतु निर्देशित किया। उक्त निर्देश पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पूर्व में पकड़े गये अपराधियों के रिकार्ड की सूची तैयार किया जाकर वरिष्ठ कार्यालय भेजा गया।
रायपुर पुलिस के द्वारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस तारतम्य में निम्नांकित थाना क्षेत्र में निवासरत अपराधियों को निगरानी एवं गुण्डा सूची में सम्मिलित किया गया जिनकी थानेवार सूची निम्न है –
01. थाना तेलीबांधा – गुण्डा 08, निगरानी 01
02. थाना पुरानी बस्ती गुण्डा 02
03. थाना धरसींवा – गुण्डा 01
04. थाना उरला -गुण्डा 05, निगरानी 06
05. थाना गुढ़ियारी – गुण्डा 03
06. थाना खमतराई – निगरानी 02