दंतेवाड़ा : पुल निर्माण में नक्सलियों ने 3 किलो वजनी लगा रखा था आईईडी बम …. जवानों ने किया डिफ्यूज … पुलिस को नक्सलियों की इस चाल का पता पहले ही लग गया था
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के संवेदनशील मार्ग पर्चेली मारजूम सड़क के बीच पुल निर्माण में नक्सलियों ने 3 किलो वजनी आईईडी बम लगा रखा था. ग्रामीण सूत्रों से पुलिस को नक्सलियों की इस चाल का पता पहले ही लग गया था. जिसे जवानों ने बरामद कर मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया है.
दरअसल जिस जगह नक्सलियों ने बम प्लांट किया था. उस पुल निर्माण की सुरक्षा में रोजाना डीआरजी के जवान निकलते थे. जिन्हें निशाना बनाने के लिये नक्सलियों ने साजिश रची थी. मगर वक्त रहते जवानों ने बम बरामद कर डिफ्यूज कर दिया. जिससे नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिर गया.