
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :प्रदेश में आज अब तक 19 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे बीजापुर-3, नारायणपुर-6, कांकेर-8 और दुर्ग से 2 मरीज शामिल है. बता दें कि अब राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3324 पहुंच गया है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 666 है। वहीँ छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3324 पहुंच गया है।
भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में अब तक 7.19 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इस दौरान राहत की बात है कि देश में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है और यह 61.13 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
भारत में कोरोना से रिकवरी रेट पहुंचा 61.13 प्रतिशत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देशभर में अब तक एक करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है और देशभर में 1115 टेस्टिंग लैब काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में 439947 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं और यह कोविड-19 के एक्टिव केस से 180390 ज्यादा है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 61.13 प्रतिशत हो गया है।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 7.19 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 719665 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 20160 लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी है। भारत में अब तक 439947 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और कोरोना वायरस के 259557 एक्टिव केस मौजूद हैं।