भिलाई के 2 निजी अस्पतालों पर कार्रवाई — मरीजों को वापस करने होंगे करीब 6 लाख, सरकारी दर से अधिक राशि वसूली के आरोप
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : भिलाई, भिलाई के दो निजी अस्पतालों पर नर्सिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मित्तल हॉस्पिटल को 92 हजार रुपए मरीज को वापस करने होंगे। वहीं बीएसआर हाईटैक हॉस्पिटल को 5 लाख 10 हजार रुपए मरीज को वापस करने होंगे। दोनों अस्पतालों पर आरोप है कि सरकार की ओर से जारी दर से अधिक राशि की वसूली मरीजों से गई थी। शिकायत सही पाए जाने पर सरकार की ओर से यह कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कोरोना काल में कई निजी अस्पतालों में मरीजों से ज्यादा पैसे वसूली की शिकायतें मिल रही थी l लगातार शिकायत मिलने पर सरकार ने इसे गंभीरता से लिया। जांच टीम गठित कर निजी अस्पताल पर प्रशासन की टीम अब कार्रवाई कर रही है। इसकी शिकायत स्वास्थ मंत्री एक पहुंच चुकी है उन्होंने कहा की कर्यवाही की जाएगी l