सदन में आज गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सवालों का सामना करेंगे तो वही नगरीय प्रशासन मंत्री डहरिया और खाद्य मंत्री भगत विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे, बिगड़ते कानून व्यवस्था और धर्मांतरण के मुद्दे पर गरमा सकता है सदन

Read Time:2 Minute, 17 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH आज तीसरे दिन में बिगड़ते कानून व्यवस्था और धर्मांतरण के मुद्दे पर गरमा सकता है सदन, वहीं सदन में आज गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सवालों का सामना करेंगे, वही नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। सदन में आज कई सवाल लगे हैं, खासकर सड़क निर्माण से जुड़े कई सवाल और सड़कों निर्माण में गड़बड़ी का मुद्दा सदन में उठ सकता है।

वही निशुल्क चावल वितरण की अनुमति, बिगड़ती कानून व्यवस्था, प्रदेश में बढ़ते अपराध, अस्थाई कर्मचारियों को नियमितीकरण से जुड़े भी कई सारे सवाल भी आज प्रश्नकाल में उठ सकते हैं। शासकीय कार्यों का जिक्र करें तो आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्त लेखा परीक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे l शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम अनुसूचित जाति आयोग का 15 वां वार्षिक प्रतिवेदन और सहकारी सोसायटी अधिनियम का अंकेक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। बता दें कि आज 4 ध्यानाकर्षण भी है, जिनमें पुरुषोत्तम कंवर और मोहित राम कोरबा के बरबसपुर में परिवहन नगर की स्थापना नहीं होने की ओर राजस्व मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराएंगे।

वहीं अजय चंद्राकर प्रदेश में नवजात की लगातार हो रही मृत्यु की तरफ स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट करेंगे। वहीं नारायण चंदेल बलरामपुर रामानुजगंज के मुआवजा वितरण में हो रही गड़बड़ी और सत्यनारायण शर्मा रायपुर तेलीबांधा एक्सप्रेस वे के निर्माण में गाइडलाइन की अवहेलना करने का मुद्दा उठाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %