राजधानी के SSP के कार्य शैली को लेकर हो रही है सराहना — कप्तान सख्त अपराधी पस्त ,राजधानी में अपराधियों का खौफ खत्म करने पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस

Read Time:3 Minute, 13 Second

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH :राजधानी में नवागत कप्तान के कार्यो को लेकर काफी सराहा जा रहा है,राजधानी वाशियों में चर्चा है कि जिले का कप्तान ऐसा ही होना चाहिए,आप को बतादें

रायपुर के तेज-तर्रार नए कप्तान अजय यादव की ज्वाइनिंग के साथ ही राजधानी की पुलिसिंग भी बदली-बदली नजर आ रही है। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अब सड़कों पर पूरी जवाबदेही के साथ नजर आने लगी है। यही वजह है कि शहर में चाकूबाजी कर दहशत फैलाने वाले हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों का जुलूस निकालकर रायपुर पुलिस ने सभी अपराधियों को एक बड़ा संदेश दिया है, कि अगर शहर का अमन-चैन और आबो-हवा खराब करने की वो जुर्रत करेंगे तो उन्हें जरा भी बख्शा नहीं जाएगा।

मामला बीते दिनों मामूली विवाद के चलते बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई चाकूबाजी का है। यहां बदमाश हिस्ट्रीशीटर सलमान गिट्टी और उसके साथियों ने एक युवक पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया था। जिसके सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पंडरी बस स्टैण्ड से कोर्ट तक उनका पैदल जुलूस निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था। हालांकि अधिकारियों ने बदमाशों के जुलूस निकालने की वजह गाड़ी खराब होना बता रहे हैं।

इस मामले में ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया बीते दिनों बोरियाकला के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मामूली विवाद के चलते आरोपियों ने एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया था। इस घटना में हिस्ट्रीशीटर सलमान गिट्टी और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश करना था। रास्ते में पुलिस वैन में तकनीकी खराबी आने की वजह से उन्हें पंडरी बस स्टैंड में उतार कर न्यायालय तक पैदल ले जाना पड़ा। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल बुलाया गया था। रायपुर पुलिस आने वाले दिनों में अपराधियो के खिलाफ सख्त रुख अपनाने वाली है। इसी सब बात को लेकर राजधानी में नए कप्तान की चर्चा जोरों पे है,लोगो मे चर्चा है कि अब लगता है हम लोग चैन से कहीं भी आ जा सकेंगे ऐसे में किसी भी प्रकार का डर भय अब नही रहेगा ,राजधानी वाशियों की तरफ से एसएसपी के कार्यों को खूब सराहा जा रहा है,

About Post Author

Manpreet singh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %