गोधन न्याय योजना’ शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ रजक समाज महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात कर जताया आभार
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से गत दिवस उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ रजक समाज महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने इस मौके पर राज्य में गोधन के संरक्षण, पशुपालकों एवं किसानों के हितों की रक्षा के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में गोधन न्याय योजना शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया और छत्तीसगढ़ रजक समाज की ओर से उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। प्रतिनिधि मंडल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री से रजक समाज की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की और रजक कल्याण बोर्ड का गठन किए जाने का आग्रह करते हुए ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के सभी पहलुओं के बारे में प्रतिनिधि मंडल को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य गौमाता का संरक्षण और संवर्धन है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गोबर की खरीदी की जाएगी। इससे पशुपालकों से लेकर किसानों तक को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि गोबर से वर्मी कम्पोस्ट तैयार की जाएगी। जिसे निर्धारित दर पर किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। इससे खेती की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी और उपज की पौष्टिकता भी बेहतर होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जैविक खाद की उत्पादकता बढ़ाना जरूरी है। गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ में जैविक खेती को बढ़ावा देने में कारगार साबित होगी। इस अवसर पर रजक समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री किशनलाल निर्मलकर, श्री पंकज निर्मलकर, श्री राजा निर्मलकर, श्री बंशी कन्नौज, श्री हिमांशु कन्नौज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।